"आप के बिना जीवन"
"आप के बिना जीवन" जहाँ जीवन की सुबह हम जाने। जहाँ हरा भरा जीवन मेरा। जहाँ रंग बिरंगी सुबह हैं। जहा बदलो की घटा हैं। जहा मचलती फ़िज़ा हैं। जहाँ सुबहो का संगीत हैं। जहाँ लहराती हवा हैं। जहाँ बूंदों की टप-टप हैं । जहा शाम का संगीत हैं । जहाँ हरे हरे, पिले पिले रंग बिरंगे पत्ते हैं । जहाँ फूलो की महक, जहाँ चन्दन की महक जहाँ जीवन की सुबह हम जाने। जहाँ हरा भरा जीवन मेरा। जहाँ बुलबुल की चहक हैं। जहाँ हवाओ में नृत्य करते पंछी हैं। जहाँ ऐसे पेड़ हैं । जहाँ जीवन की सुबह हम जाने। जहाँ हरा भरा जीवन मेरा। जहाँ मिलेगा जीवन, जियेगा जीवन जहाँ जीना हैं । हम जाये वहां। जहाँ इस डाल कूदू, उस डाल कूदू । इस कलि को छू लूँ, उस कलि को देखूं। इस फूल की महक , उस फूल की महक जहाँ जीवन की सुबह ज...