संदेश

मई 4, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ललन तेरी बात भी याद आएगी,Lalan will miss you too

चित्र
Every tree says something, I have started writing on this subject. Some things happen on the tree. On which there is a story between the leaves and the living birds who tell each other the day-to-day story. They are written in Hindi but will translate it into English, and Urdu too. _______________________________________________________________________________ दिनांक २० मार्च 2020 20 march 2020  ललन तेरी बात भी याद आएगी मैं इनकी बाते बड़ी ध्यान से निचे बैठा सुनना करता हूँ। दोनों मजे से  किसी भी खबर पर पूरे दिन वाद विवाद कर सकते हैं. ये मैं  बोहोत अच्छी तरह समझ गया हूँ। में अक्सर इस पेड़ की छाओं में लेट जाया करता हूँ और इस दरख्त की  छाओ के साथ साथ मैं इन पर लगे पत्तो और इस पर बसे परिंदो की रोचक गुफ्तगू सुना करता हूँ. बड़ी ही शालीनता होती हैं इनकी बातचीत में इंसानों की तरह नहीं के अपनी बात न मानी तो लगे लड़ने एक दूसरे के सर फोड़ देते हैं।  पर इनकी बातो में वो तल्खी नहीं हैं.      दोमुखी ने बड़े स्नेह से हसमुख  को कहा ...