संदेश

जून 5, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

"जीवन बिन तेरे नहीं " "Life without you"

चित्र
लेखक  इज़हार आलम  ( writerdelhiwala) 5 June Environment Day जीवन बिन तेरे नहीं  गॉड इज़ आलमाइटी  "पेड़ की भूमिका" (“चलिए हम आपको लेख पढ़ने से पहले। इसकी भूमिका के बारे में थोड़ा समझा देते हैं।आप इसको नाटक/कहानी/वार्तालाप/लेख जो भी कहे पर हर शब्द उनकी ज़ुबानी। इस लेख को बयान किरदार करते हैं.और हम यानि “ इज़हार आलम” अपनी कलम से लिखते हैं। किरदार हमारे घर के सामने वाला पेड़ हैं। इस पेड़ के पत्तों के साथ साथ-साथ इस रहने वाले परिंदे। जो घोंसला बना कर इस पेड़ रहते हैं। पेड़ के क़िरदार या पात्र कहें सब पर्यावरण के मित्र हैं। जैसे - पेड़ के पत्तों में से पहला किरदार “हसमुख और दूसरा- “दोमुख” इसी तरह और भी नाम हैं इस पेड़ के पत्तों के। “चील आंटी” (जिनका बड़ा सा घोसला बना हैं इस पेड़ पर), “ तोते मियाँ”, “ गुररिया” (छोटी चिड़िया जो लुप्त हो गई), “कोयल” ओर बोहोत सारे परिंदे जो इस पेड़ पर रोज़ सुबह आ कर बैठ जाते हैं और बतियाते हैं । इनकी जुबानी आपके लिए।” ) "जीवन बिन तेरे नहीं " "आज रंग हैं री माँ आज रंग हैं माँ।   आज रंग हैं री माँ रंग हे माँ आज मेहबूब के यहाँ रंग हैं...