"A small tribute to Irrfan Khan from mine"

‘"इरफ़ान खान के लिए मेरी और से एक छोटी सी श्रद्धांजलि"


 आज की तारीख भी उसी दिन की तरह याद किया जाएगा जैसे उस दिन जब  भाई भाई आपस में लड़ने लगे थे कोई एक दूसरे से कम नहीं था। जापान के रेसलरो के माफिक घेरे से बहार को धकेलने को लगे रहते हैं   होते तो मोटे-मोटे हैं पर दूसरों के इशारों पर खेल खेलते हैं. सट्टा लगावा कर लोगो का मनोरंजन करते हैं. उस मनहूस दिन के बारे में हम पहले भी बात कर चुके हैं।  कितना दर्द हो रहा था हैं इंसानों को लड़ते हुए देख कर। आज इस पेड़ के पत्ते मायूस से बैठे हैं आपस में कोई बात नहीं कर रहे।आज लगता हैं सूरज  जल्दी  निकला हैं  तेज रौशनी से सराबोर हैं सारा जहाँ। पेड़ पौधे आज सही से रौशनी से खाना नहीं खा रहे.  मौसम में आज कुछ तो अजीब हैं शायद कुछ कहना चाहते हैं।  मगर चाहा कर भी नहीं कह पा रहे। शायद  वो इन पत्तों के बोलने का इंतज़ार कर रहे हैं।  मगर ये हैं के हिल भी नहीं रहे। अब बादल भी मायूस हो गए और आगे बढ़  गए शायद आज उनको इन पत्तों का चेहकना न सुनाई पड़े। बदलो को जाते देख पत्तों ने अलिफ़ से य तक नहीं कहाँ। यह सब उसी पेड़ पर चील घोसले में बैठी सब देख रही थी जब उससे रह नहीं गया तो उसने उन पत्तों से पूछ ही लिया। -
“अरे आज क्या तुम्हारी माँ मर गई जो मातम मना रहे हो, आज कोई भी पता हिल ने को राज़ी नहीं हो रहा। आज मज़ा नहीं आ रहा. तुम्हारी बढ़ बढ़ सुनाई नहीं दे रही। मेरे कान बार-बार  फड्-फड़ा रहे तुम्हारी बकवास सुनने को ।”-
फिर भी किसी ने कोई जवाब नहीं दिया। और ग़मगीन हो गए सभी पत्ते। थोड़ी देर में गुर्राया (छोटी चिड़िया ) भी आ पहोची और हसमुख के पास बैठ कर बोलने लगी -“तुम तो बड़े हंसमुख हो सभी को हसांते रहते हो आज क्या हुआ आज दोमुखी से कोई नई बात पर झगड़ा हो गया. कही कुछ चल रहा है क्या।” ,
ऊपर से चील की आवाज़ आई “में बोलू अरे आज मैंने बहुत बार बोला भाइयों आज क्या हुआ हैं। पर क्या मजाल जो कुछ बोले हो।” 
हसमुख ने अपना मुँह उठाया और बोला- “ वो आज सुबह चला गया।”
“कौन चला गया”- चिड़िया  ने सवाल के अंदाज़ में पूछा “
“आज उस पेड़ का अचानक पत्ता टूट गया” 
चील ने ऊपर से घूर कर देखा और बोली -” भाई आज तो कोई पत्ता नहीं गिरा इस पेड़ का, या उस पेड़ का, तो किसका पत्ता कट गया “
चिड़िया ने दोमुख के कंधे पर अपना पंख रखा और बड़े स्नेह से बोली “ देखो जो आया हैं उसको तो जाना हैं तुम इतने उदास अच्छे नहीं लगते इस पेड़ के सेकड़ो पत्तों में से तुम दोनों ही तो जो सब का मन लगा कर रखते हो हम भी किसी ओर  पेड़ पर ज्यादा देर नहीं बैठते। और तुम हो के दोनों चुप बैठ हो बड़ा अफ़सोस हैं हम तो तुम्हारी मीठी-मीठी बाते सुनने को आए थे। तुम कुछ सुनाना नहीं चाहते, कोई नहीं, हम चले जाते हैं”- 
जैसे ही चिड़िया उड़ने लगी तो हसमुख ने उसका पंख पकड़ कर रोक लिया और बोला  - “तुम भी छोड़ कर जाना चाहती हो गुररया”- “गुररया हम सभी अपने चाहने वालो को बोहोत याद कर रहे हैं क्योंकि उनका हम पर एहसान हैं उन्होंने दुनिआ को सीख दी हैं. हम सभी उनकी बोहोत कद्र करते हैं। उनकी अदाकारी उनका अंदाज़ ए बयान शायद  सदियों में देखने को मिले। एक बेशकीमती हीरा था. इस जैसा अदाकार शायद  ही कोई आएगा और आ भी गया तो इरफ़ान खान नहीं होगा। 
“तुम किसकी बात कर रहें  हो हसमुख, इरफ़ान खान की”- चिड़िया ने सवाल किया 
ऊपर से एकाएक आवाज़ आई। 
“ ओह अब समझी में। आज सुबह ही मुझे उस एक्टर की जाने की जानकारी अपनी मित्रों से मिली थी कोसो मील दूर मेरे दोस्त भी मायूस थे।  जब मेने उनसे पूछा तो उन्होंने बताया था के आज एक बेहतरीन और गज़ब के एक्टिंग करने वाला। देश विदेश में मशहूर हर दिल अज़ीज़ “इरफ़ान खान”  का इंतकाल हो गया हैं. मेने ही सुबह इनको ये समाचार सुनाया था।  मुझे नहीं पता था, ये भी उनके इतने बड़े चाहने वाले हैं। सुबह बादल भी आए थे उन्होंने भी जानना चाहा ये मायूस क्यूँ हैं, कोई जवाब न मिला था।  तो वो चले गये। चलो यार अब तो मुस्कुरा दो”. 
दोमुख ने अपनी जबान खोली -
“गुररया तुम जानती हो मैं इरफान का बचपन से ही दीवाना हूँ सामने वाली खिड़की पर जब भी उसका चेहरा दिखाई देता था हसमुख के साथ उसको बोहोत देर तक निहारा करते थे.उनकी एक्टिंग का दुनियाँ  लोहा मानती थी जिसके करोड़ो दीवाने हैं।”-
“हो क्यूँ न वो भी हमारे जेसो का दीवाना था तभी तो “मड-इलेण्ड” में अपना मकान बनाया था, नेचर के बोहोत करीब था इरफ़ान। वहा से आई मेरी एक दोस्त बुल-बुल ने बतया था के खाली समयँ में पेड़-पोधो की देखभाल करता था. फूलों से बड़ा लगाओ था। उसका बांग्ला भी न्यारा था जहा से झील और हरा भरा इलाक़ा दिखाई देता था. 
हसमुख -” लगता हैं इरफ़ान का भी पत्ता सूख चुका था. ”
“कुछ दिनों पहले उसकी “इंग्लिश-मीडियम” देखी थी।  तब कितना हस्तपुसट लग रहा था.”-दोमुख के चेहरे पर एक खुशी झलक रही ये कहते हुए। 
गुर्राया -” सुना हैं उसको कैंसर था वो एक साल इंग्लैंड भी रह कर आया था इसी सिलसिले में”
“हां मुझे पता हैं मेरे दोस्तों से समाचार मिल जाता था जब वो विदेश से इलाज करा कर वापस आया था  तो उन्होंने मुझे जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था के, कितनी मेहनत  से उसने इस आखिरी  फिल्म को किया हैं तब भी इरफ़ान की तबियत बिगड़ती थी। पर एक्टिंग का जुनून था उस पर,थोड़ा आराम करके वो फिर से काम में लग जाता। वो बताते हैं के उसने अपनी फिल्म का प्रोमोशन भी नहीं किया बस एक आवाज़ रिकॉर्ड करके लोगो को सुना दिया थी। “

“इरफ़ान खान का मर्तबा हमारे लिए पहले से ऊँचा हो गया हैं” -  दोमुख 
“भगवान ना करे किसी को कैंसर जैसी बीमारी हो”- चिड़िया ने उन दोनों के साथ-साथ अपने को भी दिलासा दिया। अब दोनों ने अपने अंदाज़ में कहा। 
“दोस्तों ये दुख भरी घडी हैं. जिस तरह हम भी बीमार होते हैं, ठीक भी होते हैं, और बोहोत अपनी उम्र को  पा जाते हैं। हमारे बीच दर्जनों सूखे पत्ते हैं कल नहीं होंगे कुछ अपनी उम्र पाने के करीब हैं कुछ जवान हैं कुछ जवानी की दहलीज़ पर हैं , कुछ अभी कलि के रूप में हैं।  मगर ये सच्चाई हैं, कि जाना हर किसी को हैं।  हम जायेंगे, तभी तो नए आएँगे। तभी तो नए नए  फूल खिलेंगे तभी तो आसमान से पानी बरसेगा और तभी हम खिल-खिलाएंगे। तभी लोगो के मन खुशी से गा पाएंगे। और खुशियों से बचपन कैसे अठखेलिया मरेगा अगर  हम खुशी न बाटे तो ये दुनिया हमारी तरह मायूस हो जाएँगी। अगर और मायूस हुए तो हमारे जैसे और दोस्तों का क्या होगा मायूसी का दुसरा नाम मोत हैं। मायूसी को कभी पास मत आने देना। क्यूँ दोमुख, बोलता क्यूँ नहीं, चील आंटी ने चुम्मा तो नहीं ले लिया तेरा”
सभी एक साथ हस पड़े मुस्कुराये और  फिर सभी इरफ़ान के डायलॉग्स बारी बारी बोल कर दिखने लगे।  इसी तरह इरफ़ान खान को सही श्रद्धांजलि दी जा सकती थी। अब शम् होते होते मेरे पेड़ पर खुशहाली दिखाई पड़ने लगी थी।


लेखक
इज़हार आलम ( writerdelhiwala )

___________________________________________________________________


A small tribute from me to Irrfan Khan


 Today's date will also be remembered as the day when brothers started fighting amongst themselves, no one was less than each other. If they continue to push the spring from the mafic enclosure of Wrestlero in Japan, they are fat but they play the game at the behest of others. People entertain themselves by betting. We have talked about that ill-fated day before. It was so painful seeing humans fighting. Today, the leaves of this tree are sitting in despair, they are not talking among themselves. Today, the sun has risen quickly, Sara is full of bright light. Tree plants today are not eating properly with light. There are some strange in the weather today, probably want to say something. But even if he wished he could not say. Perhaps they are waiting for these cards to speak. But these are not moving. Now the clouds also became disheartened and moved forward; today, they may not hear the face of these leaves. Seeing the change, the leaves did not go from Alif to Y. All this while sitting in the eagle nest on the same tree, everyone was watching, when he could not stay with her, he asked those leaves. - "Hey, is your mother dead today, who is celebrating mourning, no one is agreeing to know Hill today. Today is not fun. You cannot hear much. My ears are fluttering again and again to hear your nonsense. ”- Still no one answered. And all the leaves become inconsolable. In a while, Gurraya (small bird) also came and sat near Hasmukh and started saying - "You are very cheerful and keep laughing everyone, what happened today? Today, there was a quarrel with two new things. Is anything going on? " , The voice of eagle came from above "I said," Hey, today I said many times, what has happened today, brothers. But what have you said? " Hasmukh raised his face and said- "He left this morning." "Who has gone" - the bird asked the question " "Today that tree suddenly broke a leaf" The eagle stared from above and said - "Brother, today no leaf has fallen from this tree, or that tree, whose leaf was cut" The bird placed its wings on Dumukh's shoulder and said with great affection, "Look what you have come to know, you do not feel so sad, out of the hundreds of leaves of this tree, both of you are the ones who keep the mind of all of us. Do not sit on the tree for much longer. And you are both sitting silent and we are very sorry that we had come to hear your sweet words. You don't want to tell me, no one, we go away "- As soon as the bird started flying, Hasmukh grabbed its wings and stopped and said - "You too want to leave, Gurriya" - "Gurraya, we are all remembering our loved ones very much because they owe us the world. Have learned We all appreciate them very much. His performance is likely to be seen in centuries. Was a prized diamond. Hardly anyone like this will come and come, so Irrfan Khan will not. "Whom are you talking about, Hasmukh, of Irrfan Khan" - asked the bird Suddenly a voice came from above. "Oh, I understand now." This morning, I had received information about the actor's departure from my friends, who were miles away, my friends were also disappointed. When I asked him, he had said that today a great and amazing acting person. The famous Har Dil Aziz "Irrfan Khan" has died in the country and abroad. I had told this news to him in the morning itself. I did not know, these are his great fans. Clouds had also come in the morning, they also wanted to know why they are desperate, no answer was received. So they left. Come on friend, smile now ”. Domukh opened his tongue - "Gurraya you know I am crazy about Irrfan since childhood, whenever he used to see his face on the front window, he used to stare at him with Hashmukh for long. His acting world believed that iron is worth millions." - "Why was he crazy about our jeso, only then he had built his house in" Mud-eland ", Irfan was very close to nature. A friend of mine from there told me that he used to take care of trees and trees in his spare time. Was bigger than flowers. His Bangla was also different from where the lake and lush green area was visible. Hasmukh - "Looks like even Irfan's leaf has dried up. " "Saw her" English-medium "a few days ago. It seemed so manipulative then. ”- A happy look was seen on Domukh's face. Gurraya - "I have heard that he had cancer, he also came to England for one year in this regard" "Yes, I know my friends used to get news when they came back after getting treatment from abroad, then they gave me information. He had said that Irfan's health deteriorated even after how hard he did this last film. But he had a passion for acting on it, after resting a little, he would start working again. He says that he did not even promote his film but simply recorded a voice and heard it."

"Irrfan Khan's title has become higher for us" - Domukh "God forbid anyone has a disease like cancer" - the bird consoled both of them as well. Now both of them said in their style. “Friends, these are sad watches. The way we get sick, we get well, and we get to our age. There are dozens of dried leaves among us, there will be no tomorrow, some are close to attaining their age, some are young, some are at the threshold of youth, some are still in the form of Kali. But this is the truth that everyone has to know. We will go only then new ones will come. Only then will new flowers blossom, only then will the water rain down from the sky and only then will we blossom. Only then people will be able to sing with happiness. And how will childhood die from happiness, if we do not share happiness, then this world will be disappointed like us. If more frustrated, what will happen to more friends like us, another name of despair is Mot. Never let despair come near. Why do you speak, why do not you speak, the eagle aunt has not kissed you Everyone smiled together and then all the dialogues of Irfan started appearing alternately. Similarly, the right tribute could be paid to Irrfan Khan. Now, with the sham, there was happiness on my tree.

Author
Izhar Alam (writerdelhiwala)







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इस्माइल की उम्मीद

“आशा” की किरण

इन्दु त्रिपाठी आर्टिस्ट