Another new day. Another news that has made the heart quarrel( rishi kapoor)
श्रदांजलि
ऋषि कपूर
1952-2020
आज चील आंटी बड़ी हाफति हुई सुबह सुबह मेरे बंगल में बेठ गई। मेने आँखे खोली तो देखा चील आंटी मुझे जोर-जोर से हिला रही थी। " क्या हुआ आंटी अभी तो सूरज की लाली भी नहीं फूटी थी। तुम इतनी हाफति हुई कहा से आ रही हो, क्या माजरा हैं आंटी "-दोमुख आंखे खोलते हुए।
"अरे एक बड़ी दुखत सुचना देनी हैं तुम दोनों को उठो और मेरी बात सुनो मेरे पेट में दर्द हो रहा हैं।"
"क्या हुआ बुआ "- हसमुख ने भीआँखे मलते हुए कहा। - "
कुछ तो हुआ होगा जो में कई मील का सफर करके तुम्हारे पास आई हूँ"- अब चील गुस्से में आती जा रही थी।
"क्या हुआ कहा से आ रही हो और इतनी परेशान क्यूँ लग रही हो"- हसमुख
कल हम एक बहुत ही अच्छे अदाकार की बात कर रहे थे"
"हां" -दोमुख
"चुपकर पहले मेरी सुन" "इरफ़ान खान की बात कर रहे जिसमें हम दोनों पुरे दिन मायूंस बैठे थे"
"तो"-दोमुख
तो आज अभी थोड़े देर पहले फिल्मो के एक और महानायक का देहांत हो गया "
"किसका".
"हे खुदा, कल एक और एक आज। ये क्या हो रहा हैं एक तरफ कोरोना और एक तरफ ये.आंटी आज किसका देहांत हुआ इस कोरोना कलयुग में "
"चिंटू यानी "ऋषि कपूर " जी का" -और चील आंटी मायूस हो कर सर निचे झुका बैठ गई जिस तरह कोई मोन रख कर मरने वाले को श्रद्धांजलि दे रही हो।
"तभी कहूं,मेरी दाईं आँख रात भर क्यूँ फड़फड़ा रही थी" -हसमुख के साथ साथ दोमुख भी उदास हो कर
सर को झुका कर श्रद्धांजलि देने के लिए मोन हो कर खामोश बेठ गए। और कुछ देर तीनो यूँ ही चुपचाप सर को झुकाए बैठे रहे। सूरज अपने रबक को दिखने को बेताब था। सुबह की ठंडी हवाओं के साथ तोते और चिड़िया भी उड़ती हुई उनके पास आकर बैठ गई सुबह के गाने जो गाने थे इन सभी को। पर अफ़सोस कल की तरह आज भी माहोल ग़मगीन हैं। चारो तरफ ख़ामोशी थी, जिसको देख चिडियो ने चारो तरफ नज़र घुमाई ,एक दूसरे को देखा। वहा कोई हल चल न थी।
तोते ने चुडिया से कहा " आज भी कल की तरह किसी का इंतकाल तो नहीं हो गया"
"हा आज भी एक हरदिल अज़ीज़ लाखो लोगो के दिल कारीब और मेरे बोहोत पसंदीदा अदाकार था "-चील आंटी ने लम्बी आह भरते हुए कहा। आह में दर्द साफ़ सुनाई पड़ता था
किसका देहांत हो गया चील आंटी "- चिड़िया
तभी हसमुख की दबी आवाज आई " चिंटू जी का "
"चिंटू जी, यानी ऋषि कपूर जी का"-दोमुख
"वो तो मशहूर अदाकार थे उनकी हाल ही नई फिल्म देखि थी मुल्क क्या अदाकारी थी ऋषि कपूर जी क्यादिलोग डलिवरी थी उनकी। जैसे उन्होंने परदे पर उस कैरक्टर को ज़िंदा किया सायद उनकी जगह कोई और ऐसा नकार पता। उन्होंने लव आज कलमें एक लवर का रोल किया था बाई वाह क्या रोल था. सरदार जी. अपनी मेहबूबा के लिए शहर से कोलकत्ता चला आता हैं ,वो अमित जी के लड़के रोल का क्या कहना , उस क़र्ज़ फिल्म में स्टेज़ पर गिटार लेकर पुराने लम्हो को याद करके गाने को गाना। जितनी भी बाते करो उनकी कम हैं. दिल करता हैं करते जाओ।
उनकी फिल्मो की लंबी लिस्ट हैं। सायद आपलोगी ने भी देखि होगी नहीं देखि तो एक बार देखें जरूर। सायद आपको उनकी कमी इस फिल्म इंडरस्ट्री में खलेगी।
1. करज़ (1980)2. बॉबी (1973)3. डोनी करो (2010),4. खेल खिलाड़ी में (1975)५। डी-डे (2013)६। कपूर एंड संस (2016)7. अमर, अकबर और एंथोनी (1977)।। लैला मजनू (1976)9. ये वादा रहा (1982)10. लव आजकल (2009)11. प्रेम रोग (1982)12. दीवाना (1992)13. अग्निपथ (2012)14. दामिनी (1993)15. ज़माना को दीखना है (1981)16. चांदनी (1989)17. मुल्क (2018)
"उनकी बॉबी फिल्म तुम लोगो ने नही देखी होगी "-तोता
क्यूँ न देखि फिछले बर्ष में दूसरी जगह थी जहा इंसान ने अपने घर पर चिड़ियों के लिए घर बना रखे थे में कुछ समय के लिए वही रही उनके यहाँ तो "ऋषि कपूर " को पसंद करते थे हम भी वही इनके गाने और फिल्म देख लेते थे"-चिड़िया -"क्या रोमांटिक फिल्म थी ऋषि कपूर और डिम्पल की इससे ज्यादा रोमंटिक मूवी नहीं देखि मेने , तोते मिया ने लम्बी आह भरते हुए कहा था चेहरे पर अलग ही मुस्कान थी
और मुल्क जैसे दमदार एक्टिंग के धनी थे ऋषि साहब"- दोमुख
दामनी , प्रेमरोग , और वो जो अमित जी के साथ उनके बेटे का रोल करा था "१०२ नॉट आउट" में क्या किरदार था बेटे का। चिंटू जी की अदाकारी एक अलग ही मुकाम पर थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था ने "मैं तो एक्टिंग अब करने लगा पहले तो बेवक़ूफ़ बना रहा था अब किरदार जीने पर अलग ही आनंद आता हैं"
"क्या हुआ था चिंटू जी को"- तोते ने फिर से सवाल किया।
"कम्बख़त ये होने पर जिंदगी के पीछे पीछे रहता हैं और मौका देख कर जिंदगी को दबोच लेता हैं। जिस्म के अंदर इतना घुल मिल जाता हैं डॉ. के समझाने के बाद भी ये अपना असर बरकरार रखता हैं। जिन्दागी इससे पीछा न छुड़ा पति और वो भी कैंसर के आगे हार जाती हैं। ये ज़िन्दगी इतनी जल्दी हार मान जाती हैं इसका मुझे यकीं नहीं होता। मुझे चिंटू जी का वो गाने याद आ जाता हैं
"- बहो में बाहें डाल कर मिलने का मोसम आ गया - कंधे पे मेरी जुल्फके ढलने का मौसम आ गया - बहो में बहे दाल कर मिलने का मौसम आ गया " तुम पास भी हो। ..... "
एक और गाना याद आ रह हैं
" कोई दिल पे छा जाएं तो क्या होता हैं / वही होता हैं जो मंजूरे खुदा होता हैं
मुझ को जुल्फों के सायें में सो जाने दो सनम
बात दिल में रह जाये तो दिल में रह जाये तो क्या होता
वही होता हैं जो मंजूरे खुदा होता हैं । ...... "
"प्यार कर लिया तो क्या प्यार हैं ,खता नहीं, तेरी मेरी उम्र में किसने कर लिया तो ,खता नहीं "
ऐसे बोहोत से गाने एवर ग्रीन हैं जिनको हुम सुनते और अपनी जवानी को छूते हैं। जब भी इन गानोंको सुना करते थे तब तब चिंटू जी का चेहरा सामने घूमने लगता हैं " - हसमुख उनके गाने एकाएक गुनगुनाने लगा।
हसमुख को देख. सभी उनके न भूलने वाले सदाबहार गाने गाने लगे. उनके सदाबार गांनो के ज़रिये श्रद्धांजलि देने लगे।
"तुमको मेरे दिल ने पुकारा हैं वरना मुझसे से अपनी आवाज़ मिला दो मेरी आवाज से "
मुझ को पहली नज़र में लगा हैं यूँ साथ सदिओं पुराना हैं अपना और सदीओ रहना पड़ेगा तुमको बनकर इन आँखों का सपना। अपनीआवाज़ मिला दो मेरी आवज़ से। "
आज फिर से मुझे अपने पेड़ो पर अपने परिंदो पर गर्व होने लगा। उनके द्वारा गए गांनो को गा कर श्रद्धांजलि देने का तरीका। मेरा सीना उनकी इस श्रद्धांजलि देने को देख कर फुला नहीं समां रहा था। मेने भी उनके सुर में सुर मिलाने की कोशिस की ताकि ताकिमे में भी उन को अपनी ओर से छोटी सी श्रद्धांजलि दे सकूँ।
लेखक
ईज़हार आलम (writerdelhiwala )
_____________________________________________________________________________
English translate
Shraddhjani (Rishi Kapoor)
1952-2020
Today, the chil aunt got very big dawn and sat in my bungalow in the morning. When I opened my eyes, I saw the eagle aunt shaking me loudly. "What happened aunt, the sun's redness had not erupted yet. You are coming from where you are so haphazardly, what have you done, aunt" - opening his eyes.
"Hey, I have to tell you a lot of grief and get up and listen to me. My stomach hurts."
"What happened aunt" - Hasmukh said rubbing his eyes. - "
Something must have happened that I have come to you after traveling many miles "- now the eagle was getting angry.
"What are you saying and why are you feeling so upset" - Hasmukh
Yesterday we were talking about a very good actor "
"Yes" - Opposite
"Chuparkar Meri Meri Suna" "Talking about Irrfan Khan in which both of us were sitting in the desert all day"
"So" -Different
So today, just a little while ago, another superhero of films died "
"whose".
"Oh God, tomorrow one and one today. What are they happening on one side and Corona on one side. Who died today in this corona Kalyug"
"Chintu" ie "Rishi Kapoor" ji ka "- and chil aunt sat down in despair as the way a monkey is paying tribute to the dead.
"Then I say, why was my right eye fluttering throughout the night" -Different as well as sad
To bow down to the head and pay homage to the monks, he sat silent. And for some time all three sat silently bowing to the head. Suraj was desperate to see his father. With the cool winds of the morning, parrots and birds also came and sat near them, all of which were songs of the morning. But regrets, like yesterday, are still inconsistent. There was silence all around, seeing which Chidio glanced around, looked at each other. There was no solution there.
The parrot told Chudia, "No one has an arrangement like yesterday"
"Ha, even today, one of the hard-hearted Aziz Lakhos was the heart of my favorite actor and my favorite" - Chil Aunty said with a long sigh. Sighs were clearly heard
Who died the eagle aunt "- Bird
That's when Hasmukh's suppressed voice came "Chintu ji ka"
"Chintu ji, ie Rishi Kapoor ji" -Domukh
"He was a famous actor. His recent new film was Dekhi Mulk Kyaaaaaaaaaa ... What was the role played Bai Wah what was the role. Sardar G. comes to Kolkata from the city for his Mehbooba, what does that tell of Amit ji's boy role, guitar guitar on the stage in that loan film Sing songs and remember the old Lmho. Do whatever things they are less. The heart does go do.
He has a long list of films. Sayed you too must have seen, do not see, then see once. Syed will miss you in this film industry.
1. Karz (1980) 2. Bobby (1973) 3. Donnie Karo (2010), 4. In Khel Khiladi (1975) 5. D-Day (2013) ६. Kapoor and Sons (2016) 7. Amar, Akbar and Anthony (1977). Laila Majnu (1976) 9. Yeh Vaada Raha (1982) 10. Love Nowadays (2009) 11. Prem Rog (1982) 12. Deewana (1992) 13. Agneepath (2012) 14. Damini (1993) 15. Zamana has to be seen (1981) 16. Chandni (1989) 17. Country (2018)
"His Bobby film Tum Logos Ne must not have seen" - Tota
Why not see the last place in the last year where humans had built a house for sparrows at their house, I stayed there for some time, they liked "Rishi Kapoor" here, we also used to watch their songs and movies. "-Chidia -" Was it not a romantic film, I did not see any more romantic film of Rishi Kapoor and Dimple, Parrot Mia said with a long sigh
And Rishi Sahab was rich in strong acting like country "- Domukh
Damani, Premrog, and the one who played his son opposite Amit ji, what was the role of the son in "102 Not Out". Chintu ji's performance was on a different stage. He had said in an interview that "I started acting now, but earlier I was making senseless and now I enjoy life differently"
"What happened to Chintu Ji" - the parrot questioned again.
"Kambakhat, after this, lags behind life and sees the opportunity. It gets so dissolved inside the body that even after Dr.'s persuasion, he retains his influence. She also loses in front of cancer. I don't believe this life so quickly. I remember that song of Chintu Ji.
"- बहो में बाहें डाल कर मिलने का मोसम आ गया - कंधे पे मेरी जुल्फके ढलने का मौसम आ गया - बहो में बहे दाल कर मिलने का मौसम आ गया " तुम पास भी हो। ..... "
एक और गाना याद आ रह हैं
" कोई दिल पे छा जाएं तो क्या होता हैं / वही होता हैं जो मंजूरे खुदा होता हैं
मुझ को जुल्फों के सायें में सो जाने दो सनम
बात दिल में रह जाये तो दिल में रह जाये तो क्या होता
वही होता हैं जो मंजूरे खुदा होता हैं । ...... "
"प्यार कर लिया तो क्या प्यार हैं ,खता नहीं, तेरी मेरी उम्र में किसने कर लिया तो ,खता नहीं "
The songs from such a song are Ever Green, which we hear and touch our youth. Whenever he used to listen to these songs, then Chintu ji's face starts to rotate in front of him "- Hasmukh started humming his songs suddenly.
Look at Hasmukh. All of them started singing their evergreen evergreen songs. His evergreen began to pay tribute through Ganano.
"तुमको मेरे दिल ने पुकारा हैं वरना मुझसे से अपनी आवाज़ मिला दो मेरी आवाज से "
मुझ को पहली नज़र में लगा हैं यूँ साथ सदिओं पुराना हैं अपना और सदीओ रहना पड़ेगा तुमको बनकर इन आँखों का सपना। अपनीआवाज़ मिला दो मेरी आवज़ से। "
Today again I started feeling proud of my trees on my birds. The way to sing tribute to the songs they went to. My chest was not able to see his tribute. I also tried to match their tone so that I could give them a small tribute on my behalf.
____________________________
Author
Izhar alam (writerdelhiwala)
ऋषि कपूर
1952-2020
आज चील आंटी बड़ी हाफति हुई सुबह सुबह मेरे बंगल में बेठ गई। मेने आँखे खोली तो देखा चील आंटी मुझे जोर-जोर से हिला रही थी। " क्या हुआ आंटी अभी तो सूरज की लाली भी नहीं फूटी थी। तुम इतनी हाफति हुई कहा से आ रही हो, क्या माजरा हैं आंटी "-दोमुख आंखे खोलते हुए।
"अरे एक बड़ी दुखत सुचना देनी हैं तुम दोनों को उठो और मेरी बात सुनो मेरे पेट में दर्द हो रहा हैं।"
"क्या हुआ बुआ "- हसमुख ने भीआँखे मलते हुए कहा। - "
कुछ तो हुआ होगा जो में कई मील का सफर करके तुम्हारे पास आई हूँ"- अब चील गुस्से में आती जा रही थी।
"क्या हुआ कहा से आ रही हो और इतनी परेशान क्यूँ लग रही हो"- हसमुख
कल हम एक बहुत ही अच्छे अदाकार की बात कर रहे थे"
"हां" -दोमुख
"चुपकर पहले मेरी सुन" "इरफ़ान खान की बात कर रहे जिसमें हम दोनों पुरे दिन मायूंस बैठे थे"
"तो"-दोमुख
तो आज अभी थोड़े देर पहले फिल्मो के एक और महानायक का देहांत हो गया "
"किसका".
"हे खुदा, कल एक और एक आज। ये क्या हो रहा हैं एक तरफ कोरोना और एक तरफ ये.आंटी आज किसका देहांत हुआ इस कोरोना कलयुग में "
"चिंटू यानी "ऋषि कपूर " जी का" -और चील आंटी मायूस हो कर सर निचे झुका बैठ गई जिस तरह कोई मोन रख कर मरने वाले को श्रद्धांजलि दे रही हो।
"तभी कहूं,मेरी दाईं आँख रात भर क्यूँ फड़फड़ा रही थी" -हसमुख के साथ साथ दोमुख भी उदास हो कर
सर को झुका कर श्रद्धांजलि देने के लिए मोन हो कर खामोश बेठ गए। और कुछ देर तीनो यूँ ही चुपचाप सर को झुकाए बैठे रहे। सूरज अपने रबक को दिखने को बेताब था। सुबह की ठंडी हवाओं के साथ तोते और चिड़िया भी उड़ती हुई उनके पास आकर बैठ गई सुबह के गाने जो गाने थे इन सभी को। पर अफ़सोस कल की तरह आज भी माहोल ग़मगीन हैं। चारो तरफ ख़ामोशी थी, जिसको देख चिडियो ने चारो तरफ नज़र घुमाई ,एक दूसरे को देखा। वहा कोई हल चल न थी।
तोते ने चुडिया से कहा " आज भी कल की तरह किसी का इंतकाल तो नहीं हो गया"
"हा आज भी एक हरदिल अज़ीज़ लाखो लोगो के दिल कारीब और मेरे बोहोत पसंदीदा अदाकार था "-चील आंटी ने लम्बी आह भरते हुए कहा। आह में दर्द साफ़ सुनाई पड़ता था
किसका देहांत हो गया चील आंटी "- चिड़िया
तभी हसमुख की दबी आवाज आई " चिंटू जी का "
"चिंटू जी, यानी ऋषि कपूर जी का"-दोमुख
"वो तो मशहूर अदाकार थे उनकी हाल ही नई फिल्म देखि थी मुल्क क्या अदाकारी थी ऋषि कपूर जी क्यादिलोग डलिवरी थी उनकी। जैसे उन्होंने परदे पर उस कैरक्टर को ज़िंदा किया सायद उनकी जगह कोई और ऐसा नकार पता। उन्होंने लव आज कलमें एक लवर का रोल किया था बाई वाह क्या रोल था. सरदार जी. अपनी मेहबूबा के लिए शहर से कोलकत्ता चला आता हैं ,वो अमित जी के लड़के रोल का क्या कहना , उस क़र्ज़ फिल्म में स्टेज़ पर गिटार लेकर पुराने लम्हो को याद करके गाने को गाना। जितनी भी बाते करो उनकी कम हैं. दिल करता हैं करते जाओ।
उनकी फिल्मो की लंबी लिस्ट हैं। सायद आपलोगी ने भी देखि होगी नहीं देखि तो एक बार देखें जरूर। सायद आपको उनकी कमी इस फिल्म इंडरस्ट्री में खलेगी।
1. करज़ (1980)2. बॉबी (1973)3. डोनी करो (2010),4. खेल खिलाड़ी में (1975)५। डी-डे (2013)६। कपूर एंड संस (2016)7. अमर, अकबर और एंथोनी (1977)।। लैला मजनू (1976)9. ये वादा रहा (1982)10. लव आजकल (2009)11. प्रेम रोग (1982)12. दीवाना (1992)13. अग्निपथ (2012)14. दामिनी (1993)15. ज़माना को दीखना है (1981)16. चांदनी (1989)17. मुल्क (2018)
क्यूँ न देखि फिछले बर्ष में दूसरी जगह थी जहा इंसान ने अपने घर पर चिड़ियों के लिए घर बना रखे थे में कुछ समय के लिए वही रही उनके यहाँ तो "ऋषि कपूर " को पसंद करते थे हम भी वही इनके गाने और फिल्म देख लेते थे"-चिड़िया -"क्या रोमांटिक फिल्म थी ऋषि कपूर और डिम्पल की इससे ज्यादा रोमंटिक मूवी नहीं देखि मेने , तोते मिया ने लम्बी आह भरते हुए कहा था चेहरे पर अलग ही मुस्कान थी
और मुल्क जैसे दमदार एक्टिंग के धनी थे ऋषि साहब"- दोमुख
दामनी , प्रेमरोग , और वो जो अमित जी के साथ उनके बेटे का रोल करा था "१०२ नॉट आउट" में क्या किरदार था बेटे का। चिंटू जी की अदाकारी एक अलग ही मुकाम पर थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था ने "मैं तो एक्टिंग अब करने लगा पहले तो बेवक़ूफ़ बना रहा था अब किरदार जीने पर अलग ही आनंद आता हैं"
"क्या हुआ था चिंटू जी को"- तोते ने फिर से सवाल किया।
"कम्बख़त ये होने पर जिंदगी के पीछे पीछे रहता हैं और मौका देख कर जिंदगी को दबोच लेता हैं। जिस्म के अंदर इतना घुल मिल जाता हैं डॉ. के समझाने के बाद भी ये अपना असर बरकरार रखता हैं। जिन्दागी इससे पीछा न छुड़ा पति और वो भी कैंसर के आगे हार जाती हैं। ये ज़िन्दगी इतनी जल्दी हार मान जाती हैं इसका मुझे यकीं नहीं होता। मुझे चिंटू जी का वो गाने याद आ जाता हैं
"- बहो में बाहें डाल कर मिलने का मोसम आ गया - कंधे पे मेरी जुल्फके ढलने का मौसम आ गया - बहो में बहे दाल कर मिलने का मौसम आ गया " तुम पास भी हो। ..... "
एक और गाना याद आ रह हैं
" कोई दिल पे छा जाएं तो क्या होता हैं / वही होता हैं जो मंजूरे खुदा होता हैं
मुझ को जुल्फों के सायें में सो जाने दो सनम
बात दिल में रह जाये तो दिल में रह जाये तो क्या होता
वही होता हैं जो मंजूरे खुदा होता हैं । ...... "
"प्यार कर लिया तो क्या प्यार हैं ,खता नहीं, तेरी मेरी उम्र में किसने कर लिया तो ,खता नहीं "
ऐसे बोहोत से गाने एवर ग्रीन हैं जिनको हुम सुनते और अपनी जवानी को छूते हैं। जब भी इन गानोंको सुना करते थे तब तब चिंटू जी का चेहरा सामने घूमने लगता हैं " - हसमुख उनके गाने एकाएक गुनगुनाने लगा।
हसमुख को देख. सभी उनके न भूलने वाले सदाबहार गाने गाने लगे. उनके सदाबार गांनो के ज़रिये श्रद्धांजलि देने लगे।
"तुमको मेरे दिल ने पुकारा हैं वरना मुझसे से अपनी आवाज़ मिला दो मेरी आवाज से "
मुझ को पहली नज़र में लगा हैं यूँ साथ सदिओं पुराना हैं अपना और सदीओ रहना पड़ेगा तुमको बनकर इन आँखों का सपना। अपनीआवाज़ मिला दो मेरी आवज़ से। "
आज फिर से मुझे अपने पेड़ो पर अपने परिंदो पर गर्व होने लगा। उनके द्वारा गए गांनो को गा कर श्रद्धांजलि देने का तरीका। मेरा सीना उनकी इस श्रद्धांजलि देने को देख कर फुला नहीं समां रहा था। मेने भी उनके सुर में सुर मिलाने की कोशिस की ताकि ताकिमे में भी उन को अपनी ओर से छोटी सी श्रद्धांजलि दे सकूँ।
लेखक
ईज़हार आलम (writerdelhiwala )
_____________________________________________________________________________
English translate
Shraddhjani (Rishi Kapoor)
1952-2020
Today, the chil aunt got very big dawn and sat in my bungalow in the morning. When I opened my eyes, I saw the eagle aunt shaking me loudly. "What happened aunt, the sun's redness had not erupted yet. You are coming from where you are so haphazardly, what have you done, aunt" - opening his eyes.
"Hey, I have to tell you a lot of grief and get up and listen to me. My stomach hurts."
"What happened aunt" - Hasmukh said rubbing his eyes. - "
Something must have happened that I have come to you after traveling many miles "- now the eagle was getting angry.
"What are you saying and why are you feeling so upset" - Hasmukh
Yesterday we were talking about a very good actor "
"Yes" - Opposite
"Chuparkar Meri Meri Suna" "Talking about Irrfan Khan in which both of us were sitting in the desert all day"
"So" -Different
So today, just a little while ago, another superhero of films died "
"whose".
"Oh God, tomorrow one and one today. What are they happening on one side and Corona on one side. Who died today in this corona Kalyug"
"Chintu" ie "Rishi Kapoor" ji ka "- and chil aunt sat down in despair as the way a monkey is paying tribute to the dead.
"Then I say, why was my right eye fluttering throughout the night" -Different as well as sad
To bow down to the head and pay homage to the monks, he sat silent. And for some time all three sat silently bowing to the head. Suraj was desperate to see his father. With the cool winds of the morning, parrots and birds also came and sat near them, all of which were songs of the morning. But regrets, like yesterday, are still inconsistent. There was silence all around, seeing which Chidio glanced around, looked at each other. There was no solution there.
The parrot told Chudia, "No one has an arrangement like yesterday"
"Ha, even today, one of the hard-hearted Aziz Lakhos was the heart of my favorite actor and my favorite" - Chil Aunty said with a long sigh. Sighs were clearly heard
Who died the eagle aunt "- Bird
That's when Hasmukh's suppressed voice came "Chintu ji ka"
"Chintu ji, ie Rishi Kapoor ji" -Domukh
"He was a famous actor. His recent new film was Dekhi Mulk Kyaaaaaaaaaa ... What was the role played Bai Wah what was the role. Sardar G. comes to Kolkata from the city for his Mehbooba, what does that tell of Amit ji's boy role, guitar guitar on the stage in that loan film Sing songs and remember the old Lmho. Do whatever things they are less. The heart does go do.
He has a long list of films. Sayed you too must have seen, do not see, then see once. Syed will miss you in this film industry.
1. Karz (1980) 2. Bobby (1973) 3. Donnie Karo (2010), 4. In Khel Khiladi (1975) 5. D-Day (2013) ६. Kapoor and Sons (2016) 7. Amar, Akbar and Anthony (1977). Laila Majnu (1976) 9. Yeh Vaada Raha (1982) 10. Love Nowadays (2009) 11. Prem Rog (1982) 12. Deewana (1992) 13. Agneepath (2012) 14. Damini (1993) 15. Zamana has to be seen (1981) 16. Chandni (1989) 17. Country (2018)
"His Bobby film Tum Logos Ne must not have seen" - Tota
Why not see the last place in the last year where humans had built a house for sparrows at their house, I stayed there for some time, they liked "Rishi Kapoor" here, we also used to watch their songs and movies. "-Chidia -" Was it not a romantic film, I did not see any more romantic film of Rishi Kapoor and Dimple, Parrot Mia said with a long sigh
And Rishi Sahab was rich in strong acting like country "- Domukh
Damani, Premrog, and the one who played his son opposite Amit ji, what was the role of the son in "102 Not Out". Chintu ji's performance was on a different stage. He had said in an interview that "I started acting now, but earlier I was making senseless and now I enjoy life differently"
"What happened to Chintu Ji" - the parrot questioned again.
"Kambakhat, after this, lags behind life and sees the opportunity. It gets so dissolved inside the body that even after Dr.'s persuasion, he retains his influence. She also loses in front of cancer. I don't believe this life so quickly. I remember that song of Chintu Ji.
"- बहो में बाहें डाल कर मिलने का मोसम आ गया - कंधे पे मेरी जुल्फके ढलने का मौसम आ गया - बहो में बहे दाल कर मिलने का मौसम आ गया " तुम पास भी हो। ..... "
एक और गाना याद आ रह हैं
" कोई दिल पे छा जाएं तो क्या होता हैं / वही होता हैं जो मंजूरे खुदा होता हैं
मुझ को जुल्फों के सायें में सो जाने दो सनम
बात दिल में रह जाये तो दिल में रह जाये तो क्या होता
वही होता हैं जो मंजूरे खुदा होता हैं । ...... "
"प्यार कर लिया तो क्या प्यार हैं ,खता नहीं, तेरी मेरी उम्र में किसने कर लिया तो ,खता नहीं "
The songs from such a song are Ever Green, which we hear and touch our youth. Whenever he used to listen to these songs, then Chintu ji's face starts to rotate in front of him "- Hasmukh started humming his songs suddenly.
Look at Hasmukh. All of them started singing their evergreen evergreen songs. His evergreen began to pay tribute through Ganano.
"तुमको मेरे दिल ने पुकारा हैं वरना मुझसे से अपनी आवाज़ मिला दो मेरी आवाज से "
मुझ को पहली नज़र में लगा हैं यूँ साथ सदिओं पुराना हैं अपना और सदीओ रहना पड़ेगा तुमको बनकर इन आँखों का सपना। अपनीआवाज़ मिला दो मेरी आवज़ से। "
Today again I started feeling proud of my trees on my birds. The way to sing tribute to the songs they went to. My chest was not able to see his tribute. I also tried to match their tone so that I could give them a small tribute on my behalf.
____________________________
Author
Izhar alam (writerdelhiwala)
टिप्पणियाँ