हसरत थी हज़रत बनने की, बईमान कहते हैं लोग।

हसरत थी हज़रत बनने की, बईमान कहते हैं लोग। 

writerdelhiwala













हसरत थी हज़रत बनने की, बईमान कहते हैं लोग। 
मिजाज़ ही तो अपना सियासी था। 

वो कहते हैं, मेरी खुआइश में कोई दम नहीं।
ये आदम जात क्या जाने बाज़ुओ में अभी दम हैं बोहोत। 

मिलना था सियासत में उनको।ये उनका गुनाह न था। 
उनको कहा पता था, सियासत धोखा ही होता हैं। 

वो कहते थे,तुम स्याह हो,
हम कहते थे स्याह तो कानह भी था.
मगर मोहब्बत का पुजारी था। वो न मानी,
हम मुस्कुराये, उन्होंने नज़रो को चुरा लिया। 
एसा क्या था, किया माफ़ और दिल निकल रख दिया।   
हें अब उस चौराहें नाम इज़हार।  

लेखक 
इज़हार आलम 
(writerdelhiwala)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"आप के बिना जीवन"

facebook ki mehrbaan. rachi kahani gular ka ped i het",फेसबुक की मेहरबानी, एक रची कहानी "गूलर का पेड़ आई हेट"

PPE KIT वार्सिस बुरखा KIT